दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad MLC Election: 799 मतदाताओं में से 769 ने डाले वाेट

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव (MLC Election 2022) के लिए 27 सीटों पर शनिवार सुबह 8:00 बजे मतदान शुरू हुआ. शाम 4:00 बजे समाप्त मतदान समाप्त हो गया.

MLC Election
MLC Election

By

Published : Apr 9, 2022, 9:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव (MLC Election 2022) के लिए 27 सीटों पर शनिवार सुबह 8:00 बजे मतदान शुरू हुआ. शाम 4:00 बजे समाप्त मतदान समाप्त हो गया. कुल 799 मतदातों में से 769 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 96.25% मतदान हुआ.

मेरठ-गाजियाबाद सीट पर जनपद गाजियाबाद में 11 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. मेरठ-गाजियाबाद सीट पर कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान उतरे थे. चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट और 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी.

वाेटिंग प्रतिशत.

काैन-काैन हैं मैदान मेंः

नाम पार्टी
धर्मेंद्र भारद्वाज भाजपा
सुनील रोहटा सपा
यामीन निर्दलीय
राहुल कुमार निर्दलीय
राकेश कुमार निर्दलीय
सलेक चंद निर्दलीय

इसे भी पढ़ेंःUp MLC election: सपा का बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आराेप

एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि लोकल बॉडी के एमएलसी के इस चुनाव में जनप्रतिनिधि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का साथ देते हैं या फिर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का.

MLC के स्थानीय प्राधिकारीचुनाव में कौन हाेते हैं मतदाताः
विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि अपना जनप्रतिनिधि चुनते है. जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाॅक प्रमुख क्षेत्र, पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत सदस्य सहित लोकल बॉडी के सभी जनप्रतिनिधि अपने स्थानीय प्राधिकारी यानी एमएलसी का चुनाव करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details