दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हरजोत सिंह समेत करीब 200 छात्रों को लेकर आज वतन लौटेंगे वी के सिंह

जनरल वीके सिंह पोलैंड यूक्रेन बॉर्डर से वायु सेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान में रवाना हो रहे हैं. एक मार्च से वीके सिंह लगातार पोलैंड यूक्रेन सीमा से स्टूडेंट्स को इवेक्युएट कर रहे थे. अब तक 14 विमानों से उन्होंने तीन हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को वतन वापस भेजा है.

vk Singh will return home along with 200 students and harjot Singh
vk Singh will return home along with 200 students and harjot Singh

By

Published : Mar 7, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 1:42 PM IST

नई दिल्ली : यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस के हमले में घायल भारतीय छात्र हरजोत सिंह आज वतन वापस लौटेंगे. हमले के बाद उन्होंने अपना पासपोर्ट खो दिया था. भारतीय राजदूत ने उनकी वतन वापसी की व्यवस्था करायी है. सोमवार को हरजोत अन्य भारतीयों के साथ भारत लौटेंगे. सोमवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के साथ 205 स्टूडेंट्स गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर पहुंच रहे हैं. जनरल वीके सिंह पोलैंड यूक्रेन बॉर्डर से वायु सेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान में रवाना हो रहे हैं. एक मार्च से वीके सिंह लगातार पोलैंड यूक्रेन सीमा से स्टूडेंट्स को इवेक्युएट कर रहे थे. अब तक 14 विमानों से उन्होंने तीन हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को वतन वापस भेजा है.

बता दें कि चार मार्च को रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच कीव में भारतीय छात्र हरजोत सिंह को गोली लगी थी. छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बात का खुलासा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने विशेष रूप से बातचीत के दौरान पोलैंड के रजेजो हवाई अड्डे पर किया था. उन्होंने बताया कि कीव में भारतीय छात्र हरजोत को गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे तुरंत कीव के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पोलैंड से C-17 ग्लोबमास्टर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और 205 छात्रों के अलावा घायल छात्र हरजोत को लेकर रवाना हो चुका है. विशेष मेडिकल सुविधा के साथ घायल छात्र हरजोत को एंबुलेंस में से उतारकर C-17 ग्लोबमास्टर में ले जाया गया. यह विमान शाम 6:00 बजे गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर पहुंचेगा.

अब तक 14 विमानों से उन्होंने तीन हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को वतन वापस भेजा है.
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने शेयर किया वीडियो

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उस समय का वीडियो शेयर किया है, जब C-17 ग्लोबमास्टर में हरजोत को ले जाया जा रहा था. हरजोत की हालत देखकर साफ है कि भारत में भी उन्हें आगे ट्रीटमेंट की जरूरत होगी क्योंकि उन्हें एंबुलेंस से उतारकर ग्लोबमास्टर में बैठाया गया. यहां पर पोलैंड के सरकारी स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी और एंबेसी के लोग भी मौजूद थे. C-17 ग्लोबमास्टर विमान में 205 छात्र मौजूद हैं, जो पोलैंड से गाजियाबाद के लिए रवाना हो चुका है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और उनकी टीम ने देर रात हरजोत को Budomierz, Poland- Ukraine border से रिसीव किया. वह एंबुलेंस में हैं, क्योंकि घायल हैं. C-17 ग्लोबमास्टर विमान में उन्हें सभी मेडिकल इक्विपमेंट्स की सुविधा के साथ लाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने करीब 3000 छात्रों को ऑपरेशन गंगा के तहत भारत भेजा, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती हरजोत को लाने की है, जिसमें सफलता मिल गई है. बस अब हिंडन एयरबेस पर C-17 ग्लोबमास्टर के पहुंचने का इंतजार हो रहा है.

पासपोर्ट खोने से हुई बाधा की गई दूर

यह बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र हरजोत को जब गोली लगी थी. उसी दौरान उनके पासपोर्ट होने की भी खबर आई थी. इससे साफ हो गया था कि हरजोत का भारत आना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था, लेकिन भारतीय एंबेसी और वीके सिंह के प्रयास से हरजोत का ई सी यानी इमरजेंसी सर्टिफिकेट इश्यू किया गया है. इमरजेंसी सर्टिफिकेट उस परिस्थिति में जारी किया जाता है, जब किसी भारतीय का विदेश में रहते वक्त पासपोर्ट गुम हो जाता है. हिंडन एयरबेस पर छात्र हरजोत और सभी छात्रों के स्वागत की तैयारी वायु सेना ने की है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Mar 7, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details