नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिला गाजियाबाद में मामूली बात पर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर ये भी दिखाई दे रहा है कि महिलाओं की पिटाई की जा रही है.
गाजियाबाद: कहासुनी में पड़ोसियों के बीच मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने - Ghaziabad news
गाजियाबाद में मामूली बात पर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामला सिहानी गेट इलाके का है. जहां पर एक घर में फर्श बनाने का कार्य चल रहा था. इस दौरान तोड़फोड़ की आवाज दूसरे पड़ोसी के घर तक जा रही थी. जिसके बाद दोनों पड़ोसियों के बीच इस दौरान जमकर हाथापाई हुई.
फर्श बनाने के दौरान हुआ झगड़ा
मामला सिहानी गेट इलाके का है. जहां पर एक घर में फर्श बनाने का कार्य चल रहा था. इस दौरान तोड़फोड़ की आवाज दूसरे पड़ोसी के घर तक जा रही थी. इस बात का पड़ोसी ने एतराज किया. जिसके बाद पहले कहासुनी हुई, लेकिन जब फिर से कार्य शुरू हुआ. तो आरोप है कि पड़ोसी के परिवार के लोग आ गए और मारपीट शुरू कर दी.
दोनों पक्षों के बीच इस दौरान जमकर हाथापाई हुई. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला के साथ भी मारपीट की जा रही है. ये वीडियो पुलिस को भी दे दी गई है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.