दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कहासुनी में पड़ोसियों के बीच मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने - Ghaziabad news

गाजियाबाद में मामूली बात पर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामला सिहानी गेट इलाके का है. जहां पर एक घर में फर्श बनाने का कार्य चल रहा था. इस दौरान तोड़फोड़ की आवाज दूसरे पड़ोसी के घर तक जा रही थी. जिसके बाद दोनों पड़ोसियों के बीच इस दौरान जमकर हाथापाई हुई.

neighbors Fierce fight
पड़ोसियों में जमकर मारपीट

By

Published : Sep 12, 2020, 9:21 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिला गाजियाबाद में मामूली बात पर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर ये भी दिखाई दे रहा है कि महिलाओं की पिटाई की जा रही है.

मारपीट का CCTV सामने आया



फर्श बनाने के दौरान हुआ झगड़ा

मामला सिहानी गेट इलाके का है. जहां पर एक घर में फर्श बनाने का कार्य चल रहा था. इस दौरान तोड़फोड़ की आवाज दूसरे पड़ोसी के घर तक जा रही थी. इस बात का पड़ोसी ने एतराज किया. जिसके बाद पहले कहासुनी हुई, लेकिन जब फिर से कार्य शुरू हुआ. तो आरोप है कि पड़ोसी के परिवार के लोग आ गए और मारपीट शुरू कर दी.

दोनों पक्षों के बीच इस दौरान जमकर हाथापाई हुई. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला के साथ भी मारपीट की जा रही है. ये वीडियो पुलिस को भी दे दी गई है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details