गाजियाबाद : बीच सड़क महिला ने बरसाए युवक पर थप्पड़, वीडियो वायरल - गाजियाबाद महिला ने आदमी को पीटा
गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक महिला का युवक को दौड़ा-दौड़कर पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है. मामला दो गाड़ी की टक्कर के बाद विवाद का बताया जा रहा है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद : एक महिला द्वारा युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए वीडियो सामने आया है. रोड पर अफरा-तफरी मची हुई है और बाकी लोग खड़े हुए मामले को समझने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर लोगों ने वीडियो भी बनाया. सरेआम महिला, युवक पर थप्पड़ बरसाते हुए दौड़ा रही है. माजरा क्या है, आइए जानते हैं.
मामला गाजियाबाद में सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मेरठ तिराहे का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला युवक की गर्दन पर थप्पड़ मार रही है और युवक आगे की तरफ दौड़ रहा है, लेकिन महिला उसके पीछे दौड़ते हुए उसको थप्पड़ मारती भी चली जा रही है. इस बीच एक दूसरी महिला बीच-बचाव की कोशिश करती है, लेकिन रुक जाती है. बाकी के युवक और युवतियां खड़े देख रहे हैं. पीछे से वीडियो भी बनाया जा रहा है. काफी दूर तक युवक दौड़ता हुआ चला जाता है, लेकिन महिला भी उसका पीछा ही करती रहती है.