दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोनी में गोली चलाने का धमकी भरा वीडियो वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि गाजियाबाद के लोनी इलाके में गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By

Published : Apr 8, 2022, 12:59 PM IST

लोनी में गोली चलाने का धमकी भरा वीडियो वायरल
लोनी में गोली चलाने का धमकी भरा वीडियो वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक कह रहे हैं कि लोनी में इतनी गोलियां चलाएंगे की एक महीने तक कर्फ्यू रहेगा. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसमें आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ नाबालिग भी दिख रहे हैं. जो वीडियो में अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से पुलिस अधिकारियों को जो शिकायत दी गई है, उसमें लिखा है कि लोनी में दंगा भड़काने की कोशिश के लिए यह वीडियो बनाया गया है. इससे सौहार्द बिगड़ सकता है. इसलिए जल्द से जल्द मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. कुछ लोगों की पहचान भी हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से पुलिस को बताई गई है, जिनके मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं.

लोनी में गोली चलाने का धमकी भरा वीडियो वायरल

पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. वीडियो के आधार पर पुलिस गोली चलाने और कर्फ्यू लगाने की बात करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है. हालांकि शुरुआती जांच में सामने आया है कि वीडियो 10 से 12 दिन पुराना है.

लोनी में गोली चलाने का धमकी भरा वीडियो वायरल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details