नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक कह रहे हैं कि लोनी में इतनी गोलियां चलाएंगे की एक महीने तक कर्फ्यू रहेगा. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसमें आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ नाबालिग भी दिख रहे हैं. जो वीडियो में अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से पुलिस अधिकारियों को जो शिकायत दी गई है, उसमें लिखा है कि लोनी में दंगा भड़काने की कोशिश के लिए यह वीडियो बनाया गया है. इससे सौहार्द बिगड़ सकता है. इसलिए जल्द से जल्द मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. कुछ लोगों की पहचान भी हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से पुलिस को बताई गई है, जिनके मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं.