दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में हड़कंप - child

लोनी के सरकारी स्कूल से बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल हुआ है. शिक्षा विभाग ने वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लिया और जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरलबच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 12, 2019, 3:19 PM IST

गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद के सरकारी स्कूल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल यह है कि क्या सरकारी स्कूल में आज भी बच्चों से मजदूरी करवाई जाती है. इस मामले में शिक्षा विभाग ने वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लिया है. जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल


लोनी के सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी यह वीडियो भेजा गया है.


मामले में लोनी शिक्षा विभाग का बयान भी सामने आया है. एबीएसए करुणा शर्मा का कहना है कि स्कूल में कल वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा था. जिसके दौरान बच्चों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था और उसी दौरान उनसे श्रमदान करवाया गया. बच्चों से हुई बातचीत के आधार पर यह पता चला है.


हालांकि सवाल ये है कि सरकारी स्कूल में इस तरह से बच्चों से मजदूरी कराना कितना सही है. मामले में शिक्षा विभाग की एक टीम जांच कर रही है.


बता दें सुबह से ही ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कमेंट करने वालों ने यहां तक लिख दिया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के हालात दयनीय हैं. उनसे काम तक करवाया जाता है.


ये भी याद दिला दें कि इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं. जिसमें सरकारी स्कूल में बच्चों से बर्तन तक धुलवाए गए थे. अब भले ही शिक्षा विभाग यह कह रहा है कि वृक्षारोपण के दौरान ये सब करवाया गया. लेकिन इसे भी सही नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि वृक्षारोपण करने के दौरान बच्चों से वृक्ष लगवाए जा सकते थे लेकिन मजदूरी नहीं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details