दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चेन स्नैचिंग का VIRAL VIDEO, युवक को बदमाशों ने रोड पर घसीटा - लाइव वारदात

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन में ढील होते ही बदमाशों के हौसले भी बुलंद हो गए हैं. इंदिरापुरम (Indirapuram) इलाके में बदमाशों ने एक महिला से चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) के बाद साथ जा रहे युवक को सड़क पर घसीट दिया. देखें महिला से चेन स्नेचिंग का LIVE Video.

viral video of chain snatching from Ghaziabad woman
VIRAL VIDEO

By

Published : Jun 22, 2021, 9:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :चेन स्नैचरों का आतंक पॉश इलाकों में बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला इंदिरापुरम से सामने आया है. रोड से जा रही महिला से बदमाशों ने चेन छीन कर (Chain Snatching) उसके साथ जा रहे युवक को रोड पर घसीटने की कोशिश की. घटना का लाइव वीडियो (viral Video) सामने आया है.

Ghaziabad: चेन स्नेचिंग की लाइव वारदात का VIRAL VIDEO


जीसी ग्रैंड सोसायटी के बाहर हुई घटना

वारदात 22 तारीख की सुबह उस समय की बताई जा रही है, जब महिला मॉर्निंग वॉक से लौट रही थी. वैभव खंड इलाके में जीसी ग्रैंड सोसायटी (GC Grand Society) के पास पूरी वारदात हुई. सोसायटी के ही सीसीटीवी में यह वारदात कैद (Incident caught on CCTV) हुई है.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: बेखौफ बदमाशों ने आभूषण व्यापारी से लूटी सोने की चेन

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला रोड पर आ रही होती है और पीछे से बदमाश आते हैं. दोनों बाइक सवार उस महिला से चेन छीन लेते हैं. इस बीच एक युवक विरोध करने की कोशिश करता है, तो उसे पकड़कर रोड पर गिरा दिया जाता है. उसे रोड पर घसीटने की कोशिश की जाती है. पलक झपकते ही युवक रोड पर गिर जाता है. यह खौफनाक वीडियो लगातार वायरल (video viral) भी हो रहा है. हालांकि मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है.

कवि नगर में कार सवार महिला से हुई थी स्नैचिंग

आपको बता दें, सोमवार को भी गाजियाबाद के कविनगर इलाके से एक वीडियो (Video) सामने आया था, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने एक गाड़ी में बैठी हुई महिला से चेन छीन (Chain Snatched) ली थी और फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: बंदूक की नोक पर लूटी चेन, मामला सीसीटीवी में कैद

एक के बाद एक चेन स्नेचिंग (chain snatching) की वारदात सामने आने के बाद लोग दहशत में हैं. यह साफ हो रहा है कि लॉकडाउन में ढील होते ही बदमाशों के हौसले भी बुलंद हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: इंदिरापुरम में चेन स्नेचिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details