नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद का लोनी इलाके. यहां पर रेलवे स्टेशन के नजदीक लोगों ने रेलवे की पटरी पर संदिग्ध व्यक्ति को देखा. इसके बाद उसे पकड़ा गया. उसके पास एक थैले में रेल की पटरी में इस्तेमाल होने वाले लोहे के कुंडे यानी क्लिप भरे थे. लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो वह भागने लगा. मगर इसी दौरान लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. एक के बाद एक लोग उसकी पिटाई (thief beaten up in Ghaziabad) करते चले गए.
मौके पर रेलवे पुलिस को भी बुला लिया गया. रेलवे पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसके दो अन्य साथी भी पकड़े गए. इन से भारी मात्रा में लोहे की क्लिप बरामद हुई हैं. पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इनका असली मकसद क्या था. लोग जिस युवक की पिटाई कर रहे थे, वह खुद को प्लंबर बता रहा था. Etv bharat वायरल वीडियाे (viral video in ghaziabad) के सच हाेने की पुष्टि नहीं करता है.