नई दिल्ली/गाजियाबाद : मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी के कासिम विहार का है. यहां से कुछ दिन पहले अरशद नाम का युवक गायब हो गया था. उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई. उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. लेकिन दो दिन पहले एक ऑडियो (Audio Viral In Ghaziabad) सामने आया था. वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति दावा कर रहा था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अरशद की खूब पिटाई की थी. इसके बाद उसे पांच गोलियां मारी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
इसी ऑडियो क्लिप को लेकर परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे थे. बाद में पुलिस को बागपत से अरशद की लाश बरामद हुई थी जिसे पेड़ पर लटकाया गया था. मामले में पुलिस ने ऑडियो क्लिप में हत्या का दावा कर रहे व्यक्ति फानु उर्फ इरफान और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद : आरोपी का सनसनीखेज ऑडियो वायरल, कहा- पांच गोलियां मारी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया, कि मृत अरशद उनका दोस्त था. आरोपियों में से एक आरोपी फानु ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी का मोबाइल फोन और कुछ रुपए अरशद को दिए थे. अरशद को फोन की जरूरत थी और कुछ रुपए भी दोस्त से उधार ले लिए थे. लेकिन, अरशद इन रुपये और मोबाइल फोन को वापस नहीं कर रहा था. बस इसी वजह से मुख्य आरोपी ने अपने बाकी के दोस्तों के साथ मिलकर अरशद की हत्या का प्लान बनाया.