नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अर्थला इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ गई और हंगामा होने लगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया. मामला अर्थला इलाके में सरकारी राशन की दुकान का है. जहां पर राशन लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए.
राशन की दुकान पर जमकर हंगामा लोगों ने कहा कि राशन की दुकान वाले ने सुबह का वक्त दिया था, लेकिन दुकान 10:00 बजे जाकर खुली. इस बीच भीड़ बेकाबू होने लगी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए और हंगामा होने लगा. शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को काबू करने की कोशिश की.
पुलिस ने करवाई सोशल डिस्टेंसिंग
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग करवाई और भीड़ को एक दूसरे से दूर किया. साथ ही राशन की दुकान वाले को हिदायत दी गई कि वो सैनिटाइजर और साबुन का भी इंतजाम करे, जिससे बायोमैट्रिक सिस्टम के दौरान किसी को राशन लेने में दिक्कत ना आए.
लगातार लग रहे हैं आरोप
राशन की दुकानों पर अव्यवस्था के लगातार आरोप सामने आ रहे हैं. कई जगह पर राशन कम दिए जाने की भी शिकायत सामने आई है. जहां से लोगों ने संबंधित एसडीएम को अवगत कराया है.