नई दिल्ली/गाजियाबाद : ग्रामीणों का आरोप है कि मसूरी के नूरपुर गांव में खेतों के ऊपर बिजली की तार लटकी हुई है. इसकी शिकायत बिजली विभाग से कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में रविवार सुबह नितिन नाम का किसान खेत में काम कर रहा था, तभी नितिन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. गुस्साए ग्रामीणों ने पहले मसूरी थाने का घेराव किया. इसके बाद नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझाकर आश्वस्त किया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण यहां पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे.