दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः साइना नेहवाल के पैतृक गांव ढिढ़ार के ग्रामीण चाहते हैं पढ़ा-लिखा प्रधान - गाजियाबाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के पैतृक गांव ढिढ़ार के लोग इस बार तमाम वादों में न आकर शिक्षित प्रधान चाहते हैं. गाजियाबाद में 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग होनी है.

panchayat election
पंचायत चुनाव

By

Published : Apr 14, 2021, 6:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में चुनावों में उतरे प्रत्याशी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए खुद को अच्छा बता रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण किस तरह का प्रधान चाहते हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने मुरादनगर ब्लॉक के ढिढ़ार गांव में ग्रामीणों की राय जानने की कोशिश की. यह अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का पैतृक गांव भी है.

ग्रामीण चाहते हैं पढ़ा लिखा प्रधान
बुजुर्ग नरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में अक्सर झगड़े हो जाते हैं. ऐसे में प्रधान को पार्टी नहीं बनना चाहिए. उसको निष्पक्ष फैसला करना चाहिए.


गांव में बनना चाहिए इंटर कॉलेज

छात्र दिंपाशु ने बताया कि गांव के अधिकतर बच्चे पढ़ने के लिए बाहर जाते हैं. वह चाहते हैं कि उनके गांव में जो भी प्रधान बने, वह गांव में ही इंटर कॉलेज बनवाए. ग्रामीण कुलदीप का कहना है कि गांव का प्रधान ऐसा होना चाहिए, जो बिजली, पानी, सड़क सहित विकास कार्यों पर काम करे. बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर जाना होता है. इसलिए गांव में ही मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details