दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad : मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संभाला कार्यभार - गाजियाबाद का मुख्य विकास अधिकारी

आईएएस विक्रमादित्य सिंह मलिक ने गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया. विक्रमादित्य सिंह मलिक 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

ghaziabad news
मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य

By

Published : Apr 19, 2022, 6:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर आईएएस विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया. विक्रमादित्य सिंह मलिक 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद विकास कार्य से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया की गांवों में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन एवं विकास उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि गांव में स्वास्थ्य सेवा के साथ विकास के कार्य, आंगनबाड़ी समेत पेयजल आपूर्ति पर नजर रखी जाए. इन सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में हुआ सांस लेना मुश्किल, RED ज़ोन में पहुंचा AQI

विक्रमादित्य सिंह मलिक के कार्यभार ग्रहण करने के बाद विकास से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत भी किया. गाजियाबाद की तत्कालीन सीडीओ अस्मिता लाल को यूपीसीडी का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details