दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में अनशन पर बैठे लापता विक्रम त्यागी के परिजन, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - ghaziabad police

गाजियाबाद में पत्रकार की मौत के बाद एक बार फिर से बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी का मामला तूल पकड़ने लगा है. परिजनों को अनहोनी होने की आशंका का डर सता रहा है. साथ ही सोसायटी के बाहर धरने पर बैठे विक्रम त्यागी के परिवार वाले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

Vikram Tyagi family start protest in ghaziabad
अनशन पर बैठे विक्रम त्यागी के परिजन

By

Published : Jul 24, 2020, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पत्रकार हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाली पुलिस बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी के मामले में भी लापरवाही बरत रही है. 26 तारीख से लापता विक्रम त्यागी का कोई सुराग नहीं है. लगातार सोसायटी के बाहर धरने पर बैठे विक्रम त्यागी के परिवार वाले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

पत्रकार को तो पुलिस नहीं बचा पाई लेकिन क्या विक्रम को पुलिस तलाश पाएगी यह सवाल सभी के सामने खड़ा है.

अनशन पर बैठे विक्रम त्यागी के परिजन

विक्रम के साथ अनहोनी की आशंका

पीड़ित परिवार राजनगर एक्सटेंशन में सोसायटी के बाहर लगातार अनशन पर बैठा हुआ है. यूपी पुलिस की इस मामले में पूरी तरह से लापरवाही सामने आई है. शुरुआत में ही विक्रम की गाड़ी मुजफ्फरनगर में मिल गई थी. गाड़ी मिलने से कुछ घंटे पहले गाड़ी को खतौली चेक पोस्ट पर देखा गया था.

माना जा रहा है कि उस गाड़ी को बदमाश चला रहे थे, लेकिन फिर भी पुलिस उन्हें पकड़ पाने में नाकाम साबित हुई. बदमाशों ने चेक पोस्ट पर खुद को दिल्ली पुलिस से बताया और आसानी से पुलिस को झांसा देकर निकल गए. परिवार अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहा है.

अब तक सुराग नहीं मिल पाने से बिल्डर का परिवार काफी ज्यादा दहशत में है. बिल्डर एसोसिएशन ने भी इस धरने में साथ दिया हुआ है. अब तक फिरौती का भी कोई फोन कॉल नही आया है.

चलता रहेगा अनशन

पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे हुए परिवार और बिल्डर एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि अनशन अभी नहीं रुकेगा. पत्रकार की हत्या के बाद यह परिवार और ज्यादा दहशत में है. परिवार का कहना है कि जब पत्रकार के साथ इस तरह की लापरवाही पुलिस कर सकती है तो आम आदमी के साथ पुलिस के व्यवहार को समझा ही जा सकता है. राजनगर एक्सटेंशन से लेकर दिल्ली और लखनऊ तक भी परिवार विक्रम त्यागी को तलाश रहा है. वहीं पारिवारिक सदस्य लगातार अनशन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details