दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

क्वारंटाइन सेंटर से मरीजों का वीडियो वायरल, लगाए कई आरोप

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो गाजियाबाद के क्वारंटाइन सेंटर BBDIT का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में मरीज ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें वहां किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है.

Video viral on social media
क्वारंटाइन सेंटर से मरीजों का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 10, 2020, 10:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निजी अस्पतालों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था पर मरीजों ने सवाल खड़े किए गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वहां रखे गए मरीजों ने कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि न तो खाने-पीने की व्यवस्था है और ना ही कोई डॉक्टर चेकअप के लिए आए.

क्वारंटाइन सेंटर से मरीजों का वीडियो वायरल


वायरल वीडियो के मुताबिक मरीजों के आरोप

वायरल वीडियो में एक युवक ने कहा कि वो गाजियाबाद के BBDIT कॉलेज में भर्ती है. जिला अस्पताल से उन्हें यहां शिफ्ट किया गया था. लेकिन इस यहां काफी गंदगी है. सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है और ना ही खाने-पीने के लिए कुछ दिया जा रहा है. यहां तक कि परिजन अगर खाना लेकर आ रहे हैं तो उन्हें भी वापस भेज दिया जा रहा है. मरीज ने ये भी कहा कि बीते कई घंटों से डॉक्टर भी चेकअप के लिए नहीं आए. वहीं एक महिला मरीज ने कहा कि वाशरूम का दरवाजा टूटा हुआ है जिसकी वजह से वो बीते कई घंटे से वाशरूम भी नहीं जा पाई.

अब बताया जा रहा है कि कॉलेज के भीतर से सामने आए ये वीडियो प्रशासन तक पहुंच गए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को वापस जिला अस्पताल भेजने का निर्णय लिया है. हालांकि औपचारिक तौर पर इस विषय में अभी कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details