दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बैट्समैन के बल्ला चलाते ही गेंदबाज को लगी गेंद, देखिए फिर क्या हुआ

गाजियाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी को गेंद लगने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बल्लेबाज ने सिक्सर के लिए शॉट मारा, तो गेंद जाकर सीधे गेंदबाज को लगी. गेंद लगते ही गेंदबाज नीचे गिर गया. हालांकि गेंदबाज बिल्कुल ठीक है और कोई गंभीर चोट नहीं लगी है.

By

Published : Apr 5, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 11:03 PM IST

ball hit bowler in ghaziabad video viral
बैट्समैन के बल्ला चलाते ही गेंदबाज को लगी गेंद

नई दिल्ली/गाजियाबादः कई बार क्रिकेट खेलते समय ऐसे हादसे हो जाते हैं, जो पहली नजर में दिल दहला देते हैं. ऐसा ही हादसा गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन से उस समय सामने आया, जब एक क्रिकेट मैच चल रहा था. इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बल्लेबाज ने सिक्सर के लिए शॉट मारा, तो गेंद जाकर सीधे गेंदबाज को लगी. गेंद लगते ही गेंदबाज नीचे गिर गया और सभी खिलाड़ी उसकी तरफ भागे. हालांकि राहत की बात ये है कि गेंदबाज बिल्कुल ठीक है और कोई गंभीर चोट नहीं लगी है. मगर वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

ट्समैन के बल्ला चलाते ही गेंदबाज को लगी गेंद

घायल ने सामने आकर दिया बयान

वहीं वीडियो वायरल हो जाने के बाद घायल मुकेश ने सामने आकर खुद बयान दिया है. उन्होंने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि उनको कान और कंधे के बीच में चोट लगी थी. जिसके बाद उपचार दे दिया गया है. उन्हें हल्का बुखार भी है. लेकिन उनका कहना है कि स्थिति गंभीर नहीं है. क्योंकि सोशल मीडिया पर उनको गंभीर चोट लगने तक की खबरें वायरल की जा रही थी, तो उस पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी खबरें वायरल ना करें.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट, 192 दर्ज किया गया AQI

'टेनिस गेंद का हो इस्तेमाल'

सोशल मीडिया पर जैसे ही क्रिकेट के दौरान चोट लगने का यह वीडियो वायरल हुआ है, लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं. किसी का कहना है कि क्रिकेट खेलते वक्त अब टेनिस गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. वीडियो देखकर लोग डर रहे हैं कि कहीं घायल की हालत ज्यादा खराब तो नहीं हो गई. क्योंकि उस समय का वीडियो दिल दहला देने वाला है. मगर राहत इसी बात की है कि स्थिति सामान्य है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details