दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में महिला अधिवक्ता को गोली मारने का वीडियो आया सामने, पुलिस कर रही जांच - गाजियाबाद युवती काे गाेली मारने का सीसीटीवी फुटेज

गाजियाबाद में शुक्रवार की रात महिला अधिवक्ता को रुपए के लेन-देन में गोली मार दी गई थी. जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था. गाेली मारने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

गाजियाबाद
गाजियाबाद

By

Published : Mar 12, 2022, 4:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शहर कोतवाली थाने की नई बस्ती इलाके में शुक्रवार की रात एक दुकान पर महिला अधिवक्ता श्वेता सहगल काे गाेली मार दी गयी थी. वह अपनी सहेली के साथ मार्केट गयी थी. यहां पर उनकी दुकानदार नमित से कहासुनी हुई जिसके बाद गाेली मार दी गयी. शनिवार काे झगड़े का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें हाथापाई हो रही है, इसी दौरान गोली चल जाती है.

हालांकि जिस समय गोली चली उस समय अफरा-तफरी मच गयी और कैमरे में गोली लगने वाली घटना नहीं दिख रही है. मगर उस समय के बाकी हालात कैमरे में कैद हो गए. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के लिए एक बहुत अहम सबूत इस मामले में सामने आ गया है. गाेली मारने का आराेपी अमित फरार बताया जा रहा है.

गाेली मारने का सीसीटीवी फुटेज
इसे भी पढ़ेंः पैसे के लेने देन का विवादः गाजियाबाद बीच बाजार में युवती को मारी गोली

इधर, सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि आरोपी दुकानदार नमित ने खुद को गोली मार ली है. हालांकि पुलिस ने नमित को गोली लगने की खबर की पुष्टि नहीं की है. पुलिस अभी नमित की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला 24 लाख रुपए के लेन-देन का है. रुपए मांगने के लिए श्वेता नई बस्ती बाजार में पहुंची थी, जहां पर वारदात हुई. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है, कि जिस हथियार से फायरिंग हुई क्या वह लाइसेंसी था या फिर वह भी अवैध रूप से रखा गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details