दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हवा में चला रहा था गोली, वीडियो वायरल होते ही पकड़ में आया बदमाश - हवा में गोली चलान वाला हदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक बदमाश द्वारा हवा में गोली चलाने का मामला सामने आया है. बदमाश ने गोली चलाकर खुद का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ghaziabad news
हवा में फायरिंग

By

Published : May 1, 2022, 5:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद मेंबदमाश इतना बेखौफ था कि वह हवा में गोली चलाकर खुद का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका एक साथी पकड़ा गया है. उसके पास दो अवैध तमंचे, एक रिवॉल्वर और एक पिस्टल बरामद की गई है. आरोपी पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपी बदमाश का नाम निशांत उर्फ निक्की है, जो मोदीनगर इलाके का रहने वाला है. आरोपी ने अपना एक वीडियो वायरल किया, जिसमें वह हवा में हथियार लहरा रहा था. वह लगातार गोलियां चला रहा था. उसके हाथ में दो अवैध हथियार देखे जा सकते हैं. उसे किसी का खौफ नजर नहीं आ रहा था. उसने वीडियो भी बनाया और वायरल भी कर दिया, लेकिन पुलिस उस तक तुरंत पहुंच गई. निशांत उर्फ निक्की के साथ-साथ उसके साथी निखिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह बहादुरगढ़ का रहने वाला है.

वीडियो वायरल होते ही पकड़ में आया बदमाश

ये भी पढ़ें :तस्करी के मामले में दो महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

बताया जाता है कि जैसे ही बदमाश पकड़ा गया वह भीगी बिल्ली बन गया. उसने तुरंत बाकी के हथियार भी पुलिस को बरामद करवा दिए. बताया जाता है कि जब वह पुलिस की गिरफ्त में आया तो रोने लगा. आरोपी ने अपने कई अपराध भी कबूल किया. पुलिस के मुताबिक दूसरे आरोपी पर हत्या के प्रयास से लेकर रेप तक के मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी आरोपी पर दर्ज है.

बदमाश के कब्जे से हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details