नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके से दरोगा की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. दिनेश कुमार नाम के दरोगा मुरादनगर की चामुंडा पुलिस चौकी के इंचार्ज हैं. लॉकडाउन के दौरान झगड़े की सूचना पर ये इलाके में पहुंचे थे. जिसके बाद लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करने वालों में महिला भी शामिल है.
गाजियाबाद: पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल, केस दर्ज - गाजियाबाद
एक तरफ जहां कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी लगातार काम कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस कर्मियों पर हमले की सभी जगह निंदा हो रही है. लोगों का झगड़ा सुलझाने के लिए ही दरोगा गए थे लेकिन उन से मारपीट की कोशिश की गई.
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके कुल 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. चौकी इंचार्ज की पिटाई का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.
पुलिस पर हमला निंदनीय
एक तरफ जहां कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी लगातार काम कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस कर्मियों पर हमले की सभी जगह निंदा हो रही है. लोगों का झगड़ा सुलझाने के लिए ही दरोगा गए थे लेकिन उन से मारपीट की कोशिश की गई. पुलिसकर्मी ने भी अपना बचाव करने की काफी कोशिश की लेकिन उनके साथ बदसलूकी की जाती रही. पुलिसकर्मी को मामूली चोटें भी लगी हैं. उनको प्राथमिक उपचार दे दिया गया है.
मामले में किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा. यह बात साफ तौर पर पुलिस अधिकारी कह रहे हैं. जल्द बाकी के आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. लोगों में इस तरह की तस्वीरें पुलिस के लिए चिंता बढ़ाने वाली हैं.