दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सब्जी मंडी में लाइव मारपीट का वीडियो आया सामने, जांच के आदेश - सब्जी माफिया

विक्रेताओं के मुताबिक यहां रोजाना अवैध रूप से कारोबार होता है. रोजाना ट्रकों से भारी मात्रा में सब्जी उतारी जाती है. मुख्य विक्रेताओं को सब्जी बेचने से मना किया जाता है और सब्जी माफिया सब्जी बेचने की कोशिश करते हैं.

Video of live fighting surfaced in Modinagar Sabzi Mandi of Ghaziabad
सब्जी मंडी में हुई लाइव मारपीट

By

Published : Mar 3, 2020, 6:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर सब्जी मंडी से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. सब्जी माफिया पर अवैध रूप से सब्जी का कारोबार करने का आरोप है. इसको लेकर जब एतराज जताया गया तो माफियाओं द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई.


रोज उतरती है अवैध सब्जी
सब्जी मंडी के विक्रेताओं का कहना है कि अवैध रूप से रोजाना यहां कारोबार होता है. रोजाना ट्रकों से भारी मात्रा में सब्जी उतारी जाती है. मुख्य विक्रेताओं को सब्जी बेचने से मना किया जाता है और सब्जी माफिया सब्जी बेचने की कोशिश करते हैं. इस बारे में जब एतराज किया जाता है तो मारपीट की जाती है.

सब्जी मंडी में हुई लाइव मारपीट
गोली चलाने की भी की कोशिश
आरोप है कि गोली चलाने की भी कोशिश की गई. हालांकि दूसरे पक्ष ने अपनी बात रखने की कोशिश और इन आरोपों से इनकार कर दिया. लेकिन वीडियो में मारपीट होती हुई साफ दिख रही है. विक्रेता इस पूरी घटना से काफी ज्यादा डरे हुए हैं.
मामले में दिए गए जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मोदी नगर की एसडीएम सौम्या पांडे से इस विषय में बात की गई. एसडीएम ने कहा कि किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा. वीडियो कब्जे में ले लिया गया है. जांच-पड़ताल के बाद संबंधित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. सब्जी विक्रेताओं से जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द आरोपी हिरासत में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details