गाजियाबाद: सब्जी मंडी में लाइव मारपीट का वीडियो आया सामने, जांच के आदेश - सब्जी माफिया
विक्रेताओं के मुताबिक यहां रोजाना अवैध रूप से कारोबार होता है. रोजाना ट्रकों से भारी मात्रा में सब्जी उतारी जाती है. मुख्य विक्रेताओं को सब्जी बेचने से मना किया जाता है और सब्जी माफिया सब्जी बेचने की कोशिश करते हैं.
नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर सब्जी मंडी से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. सब्जी माफिया पर अवैध रूप से सब्जी का कारोबार करने का आरोप है. इसको लेकर जब एतराज जताया गया तो माफियाओं द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई.
रोज उतरती है अवैध सब्जी
सब्जी मंडी के विक्रेताओं का कहना है कि अवैध रूप से रोजाना यहां कारोबार होता है. रोजाना ट्रकों से भारी मात्रा में सब्जी उतारी जाती है. मुख्य विक्रेताओं को सब्जी बेचने से मना किया जाता है और सब्जी माफिया सब्जी बेचने की कोशिश करते हैं. इस बारे में जब एतराज किया जाता है तो मारपीट की जाती है.