नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की जमकर पिटाई की गई. पिटाई का लाइव वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र की पॉश डीएम कॉलोनी का है. आरोप है कि मारपीट के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में भी काफी देरी की.
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दिया, कि बुजुर्ग के साथ आरोपी और उसके परिवार के अलावा बाकी लोगों ने भी जमकर मारपीट की. जिसके बाद उनका मोबाइल फोन जमीन पर गिर जाता है. मोबाइल फोन उठाने की जब बुजुर्ग ने कोशिश की तो फिर से उनके साथ मारपीट की गई.