नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, एक हफ्ते में दूसरा ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा हवा में फायरिंग करते दिख रहा है. इस वीडियो में दुल्हन भी दूल्हे का साथ दे रही है. जबकि, करीब पांच दिन पहले एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. जिसमें डोली ले जा रहे दूल्हा, दुल्हन के सामने फायरिंग कर रहा था. दोनों ही मामलों में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि, दोनों मामलों में पुलिस जांच की बात कह रही है. दूसरा वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो गाजियाबाद शहर के कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक मैरिज होम में शादी की रस्में चल रही थीं. सभी रस्में पूरी करने के बाद दूल्हे ने पिस्टल उठाई और फिर दुल्हन के साथ हाथ उठाकर एक नहीं कई बार फायरिंग कर दिया. इस बीच शादी में शामिल लोग इस हरकत से खुशी मनाने लगते हैं. लेकिन उन लोगों को नहीं पता कि यह कितना खतरनाक हो सकता था. किसी की जान भी जा सकती थी. ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट भी इन मामलों में सख्त है.
Ghaziabad: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने की हवाई फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल - गाजियाबाद नवविवाहित जोड़ा हवाई फायरिंग
गाजियाबाद के एक नवविवाहित जोड़े का मंच पर फायरिंग करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, अब तक इस वीडियो पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
Video of air firing of bride and groom viral in ghaziabad
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद : बीच सड़क महिला ने बरसाए युवक पर थप्पड़, वीडियो वायरल
पांच दिन पहले ही गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक दूल्हा फारिंग कर रहा था और दुल्हन उसके पास में खड़ी थी. इस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.