दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच के आदेश - गाजियाबाद में बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा हवाई फायरिंग

गाजियाबाद में बिजली विभाग कर्मचारी द्वार हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद बिजली विभाग भी वायरल वीडियो के आधार पर इंटरनल इंक्वायरी करा रहा है.

Video of air firing in ghaziabad
बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा हवाई फायरिंग

By

Published : Nov 16, 2020, 1:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :इन दिनों सोशल मीडिया परजिला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हवाई फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो दिवाली की रात का बताया जा रहा है. मामला राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है. फायरिंग करने वाला युवक बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी बताया जा रहा है. वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है और सिहानी गेट पुलिस मामले में जल्द कार्रवाई की बात कह रही है.

वीडियो रिपोर्ट
इस पर पुलिस ने संज्ञान लिया और संबंधित चौकी के इंचार्ज की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अग्रिम कार्रवाई जल्द की जा रही है क्योंकि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक है. इस तरह से हवाई फायरिंग खतरनाक साबित हो सकती थी.
बिजली विभाग की इंटरनल इंक्वायरी
जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वाला व्यक्ति बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी है, और बिजली विभाग के ही एक दफ्तर के बाहर के परिसर में वह फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसलिए बिजली विभाग भी वायरल वीडियो के आधार पर इंटरनल इंक्वायरी करा रहा है. हाल ही में पुलिस ने ऑपरेशन निहत्था भी चलाया था. जिसमें कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो शौक या रसूख दिखाने के लिए हवाई फायरिंग करते हैं, और लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details