नई दिल्ली/गाजियाबादःउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले कपिल नाम के युवक को अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगाना भारी पड़ गया. कपिल अब सलाखों के पीछे है, क्योंकि पुलिस की निगाह इस व्हाट्सएप स्टेटस पर चली गई थी. मामला टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसोंडा इलाके का है.
हवाई फायर करते वीडियो बनाना पड़ा महंगा! इलाके में रहने वाले कपिल ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर हवाई फायर करते हुए एक वीडियो लगाया हुआ था. कपिल के हाथ में दिख रही पिस्टल अवैध थी. स्टेटस की जानकारी हेल्प लाइन से पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ में पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिए किए गए हैं.
लोगों की जान जोखिम में डाली थी
पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी कपिल ने लोगों की जान जोखिम में डाली थी. क्योंकि वह हवाई फायर कर रहा था और किसी को गोली लग सकती थी. सिर्फ व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के लिए उसने हवाई फायर किया और उसका वीडियो बनाकर स्टेटस पर लगा दिया.
वहीं लोगों की तरफ से हेल्प लाइन पर फोन किया गया और फिर मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साफ कर दिया है कि किसी की जान आफत में डालकर वीडियो बनाने वाले और स्टेटस लगाने वालों की अब खैर नहीं है.
लगातार हो रही कार्रवाई
गाजियाबाद में ऐसे आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो हवाई फायर करके वीडियो वायरल कर रहे हैं. हाल ही में जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर पर ऐसे लोगों की शिकायतें पुलिस को तुरंत मिल रही हैं, जिससे गली मोहल्लों में छुपा हुआ अपराध भी सामने आ रहा है.