नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही हैं. पास में महिला अधिकारी खड़ी हैं. महिला अधिकारी और प्रदर्शनकारी महिला में तीखी नोकझोक हाे रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मोदीनगर का है. मोदीनगर सड़क हादसे में छात्र अनुराग की हुई मौत के बाद गुरुवार सुबह परिजनों ने गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर जाम लग कर प्रदर्शन कर रहे थे. रास्ता जाम करने की सूचना पर मोदी नगर एसडीएम शुभांगी शुक्ला मौके पर पहुंची थी.
गाजियाबाद में SDM की नोकझोंक का वीडियो वायरल इसे भी पढ़ेंःस्कूल बस में लगी चोट, अस्पताल में मासूम की मौत
वाे समझाने आयी थीं लेकिन पीड़िताें काे धमकाने लगीं. प्रदर्शकारियों से उनकी नोकझोक हुई. नोकझोंक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लाेग एसडीएम काे आड़े हाथाें ले रहे हैं. ट्विटर पर भी लाेग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियाें और एसडीएम के बीच हुई बातचीत के अंशः
प्रदर्शनकारी महिला: तरीका आपने बिगाड़ा है मैम, तरीका आपने बिगाड़ा है. आपसे हाथ जोड़-जोड़ के कहा तीनो को अंदर करो....
एसडीएम: कोई चीज़ समझती नहीं हो
प्रदर्शनकारी महिला: क्या समझें, बताओ क्या समझें, समझाओ मैम
एसडीएम: कितनी बार समझाऊं
प्रदर्शनकारी महिला: क्या समझाया
एसडीएम: चुप.....चुप रहिए..
प्रदर्शनकारी महिला: ऐसे नहीं होता....
एसडीएम: उंगली से इशारा करते हुए.... बस हो गया....इतनी देर से समझ रही हूं
इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़: बिना फिटनेस के फर्राटा पर भर रही स्कूल बस