दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सलाम न करने पर दबंगों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल - गाजियाबाद में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एक युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

लोनी में युवक की पिटाई
लोनी में युवक की पिटाई

By

Published : Jul 21, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:43 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी बॉर्डर इलाके में बीच रोड पर युवक की लाठी-डंडों और रॉड से जमकर पिटाई की गई. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाई दे रहा है कि दो युवक मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. मौके पर भीड़ खड़ी है और वीडियो बना रही है, लेकिन किसी ने भी पीड़ित युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.


मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के संगम विहार इलाके का है. पीड़ित का नाम राहुल बताया जा रहा है. वह इसी इलाके में ही रहता है. वह जिस रोड से रोजाना काम पर जाता है. वहीं, से 20 जुलाई को भी काम पर जा रहा था. आरोप है कि रास्ते में दो युवक मिले, जिन्होंने मारपीट शुरू कर दी.

लोनी में युवक की पिटाई

राहुल ने पुलिस को बताया है कि यह विवाद पहले से चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक इलाके में खुद को दबंग बताते हैं. पूर्व में उन्होंने राहुल से कहा था कि जब भी वह इलाके से निकलेंगे, तो सलाम ठोकना होगा. राहुल ने ऐसा नहीं किया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: दो बच्चों की हत्या के बाद महिला ने फांसी लगाकर दी जान

हैरत की बात यह है कि दबंग युवकों का खौफ इतना है कि दिनदहाड़े वह राहुल की पिटाई कर रहे हैं और किसी की हिम्मत नहीं हो रही है कि कोई पुलिस को बुलाकर राहुल की जान बचा पाए. पुलिस का दावा है कि मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: डेमो दिखाते हुए विधायक नंद किशोर गुर्जर ने खुद भी की फायरिंग, कहा-ये है एयरगन

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details