नई दिल्ली/गाजियाबाद: 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी और एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था. विजय दिवस पर पूर्व सैनिक यूपी गेट पहुंचे और आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया.
पूर्व सैनिक ने दिया किसानों को समर्थन
वेटरन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सैनिक जय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आज विजय दिवस के दिन पूर्व सैनिक किसानों को समर्थन देने आए हैं. आज ही के दिन हमने एक विजय हासिल की थी और यहां दूसरी विजय हासिल करने के लिए आए हैं. बहुत दुख की बात है कि तीन हफ्ते से कड़ाके की सर्दी में किसान सड़कों पर पड़ा हुआ है, लेकिन सरकार किसानों की कोई सुध नही ले रही है. जवान भी किसानों के आंदोलन में शामिल हुए हैं. अब जवान और किसान एक हो गया है. जब तक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती हैं तब तक किसान और जवान पीछे नहीं हटेगा.