नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने रिपोर्ट में दिखाया था कि संजय नगर स्थित कोविड 19 अस्पताल में रखे हुए आठ वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल का जायजा भी लिया था.
ईटीवी भारत की खबर के बाद हरकत में प्रशासन देर रात प्रशासन को अस्पताल की तरफ से रिपोर्ट सौंपी गई है. जिसमें कहा गया है कि सभी वेंटिलेटर काम करने शुरू हो गए हैं. अस्पताल में इंजीनियर्स की टीम ने सभी वेंटिलेटर ठीक कर दिए हैं. बता दें कि संजय नगर संयुक्त जिला अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था. जिसमें 100 बेड की व्यवस्था है. लेकिन यहां पर मात्र आठ वेंटीलेटर मौजूद हैं, जो काम नहीं कर रहे थे.
3 हुए पूरी तरह सुचारू, 5 की आज होगी टेस्टिंग
बताया जा रहा है कि तीन वेंटिलेटर्स पूरी तरह से सुचारू कर दिए गए हैं, जो काम नहीं कर रहे थे. इसके अलावा पांच कि आज टेस्टिंग होगी. हालांकि उनको भी ठीक होने का दावा कर दिया गया है. 100 बेड वाले संयुक्त जिला अस्पताल में सिर्फ 8 वेंटिलेटर होने की बात सामने आई थी, वह सभी ठीक नहीं थे.
कहा गया था कि फिलहाल यहां से संतोष अस्पताल के लिए गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया जिसके चलते तुरंत वेंटिलेटर ठीक कराए गए हैं. हालांकि इस बड़ी लापरवाही के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं.