दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रूट डायवर्जन : हिंडन चौकी और वसुंधरा ब्रिज के बीच नहीं चलेंगे वाहन, इन रास्तों पर निकलें - हिंडन नदी में छठ घाट

यूपी के गाजियाबाद जिले में महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) पर 10 और 11 नवंबर को वाहनों का रूट को डायवर्ट किया गया है. इस दौरान वाहन हिंडन नदी (Hindon River Chhath Ghat) की तरफ नहीं जा पाएंगे. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (ghaziabad traffic police) ने डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है।

ghaziabad police
गाजियाबाद पुलिस

By

Published : Nov 10, 2021, 6:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : छठ पूजा (Ghaziabad Chhath Puja 2021) को ध्यान में रखते हुए हिंडन नदी (Hindon River) के आसपास जाने वाले ट्रैफिक (Ghaziabad Traffic) को लेकर नया डायवर्ट प्लान (New divert plan) जारी कर दिया गया है. इसके मद्देनजर भारी वाहन हिंडन नदी के आसपास नहीं जा पाएंगे. 10 नवंबर और 11 नवंबर को डाइवर्ट प्लान (divert plan in ghaziabad) लागू रहेगा. इससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो. आइए जानते हैं कि ट्रैफिक (Ghaziabad Traffic) की आवाजाही में किस तरह का बदलाव होगा. दिल्ली से मेरठ आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है.

गाजियाबाद में छठ पूजा (Ghaziabad Chhath Puja 2021) के लिए सबसे बड़ा घाट हिंडन नदी वाला घाट (Hindon River Chhath Ghat) है. इस पर हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इसके मद्देनजर यहां आने वाला ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Divert) किया गया है. प्लान के मुताबिक मेरठ-तिराहा की ओर से मोहननगर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी एवं व्यवसायिक वाहन मोहननगर की ओर न जाकर NH- 9 का प्रयोग कर अपने गंत्वय को जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें :छठ महापर्व : खरना पर गाजियाबाद में इस तरह चल रही तैयारियां

मोहननगर की ओर से मेरठ-तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी एवं व्यवसायिक वाहन मेरठ-तिराहा की ओर न जाकर मोहन मिकिन्स यू-टर्न का प्रयोग कर यूपी गेट से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें :यमुना के जहरीले झाग में खड़े होकर छठ व्रतियों ने की पूजा, कहा- ये हमारी मजबूरी

मेरठ की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी एवं व्यवसायिक वाहन राजनगर एक्सटनेशन, रोटरी गोलचक्कर की ओर न जाकर मेरठ तिराहा से नई लिंक रोड होते हुए, NH- 9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. हिंडन पुलिस चौकी व वसुन्धरा रेलवे ब्रिज के मध्य सभी प्रकार के यातायात का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details