नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोमवार से जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े ड्राइवर और कंडक्टरों के अलावा घरेलू कार्य करने वाली महिलाएं, सब्जी-फल विक्रेता, रेहड़ी-पटरी वाले और रिक्शा चालकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए दो अलग-अलग सरकारी कार्यालयों में कैंप लगाया जाएगा. इस बात की जानकारी गाजियाबाद शहर के विधायक और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने दी है.
राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि सरकार लगातार वैक्सीनेशन के कार्य को सुगम बना रही है, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें स्लॉट लेने में परेशानी हो रही है. जिनके लिए सोमवार से वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के लिए आरटीओ ऑफिस में जबकि घरेलू सहायिकाओं, सब्जी-फल विक्रेताओं, रेहड़ी-पटरी वाले और रिक्शा चालकों के लिए नगर निगम कार्यालय में PVC कैंप लगाया जाएगा.
गाजियाबाद में लगेगा वैक्सीनेशन कैंप, यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दी जानकारी - गाजियाबाद ताजा समाचार
यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग (UP Minister of State for Health Atul Garg) ने जानकारी दी है कि सोमवार से गाजियाबाद नगर निगम कार्यालय में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. यहां घरेलू सहायिका से लेकर रिक्शा-टैक्सी चालकों तक का वैक्सीनेशन होगा.
वैक्सीनेशन
ये भी पढ़ें: Delhi Vaccination: 18+ आयु वर्ग के 59 हजार ने लगवाई वैक्सीन
उन्होंने बताया कि यहां रोजाना 200-200 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इन्हें आधार कार्ड या परिचय पत्र साथ लाना होगा. 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ-साथ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को पहले से वैक्सीन स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं होगी. सभी को मौके पर ही स्लॉट दिलवाया जाएगा.