दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप - वैक्सीन किल्लत भारत

गाजियाबाद (Ghaziabad) के ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) लगाए जा रहे हैं, ताकि सभी को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा सके. बता दें कि इसके लिए बकायदा गांवों में कैंप (Camp) लगाने के आदेश जारी किए गए हैं.

Vaccination camp in villages
गांवों में वैक्सीनेशन ड्राइव

By

Published : Jun 6, 2021, 5:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 1 जून से रोजाना जिले के दो अलग-अलग गांवों में लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए कैंप (Vaccination Camp) लगाने के आदेश दिए गए थे. जिससे कि गांव में कोई भी व्यक्ति कोरोना (Corona) का टीका (Vaccine) लगवाने से वंचित न रह सके.

गांवों में वैक्सीनेशन ड्राइव


इसके लिए गाजियाबाद जिलाधिकारी (Ghaziabad DM) ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य को नोडल अधिकारी (Nodal Officer) नियुक्त किया है. यह व्यवस्था उन ग्रामीणों के लिए कारगर साबित होगी जो कि रजिस्ट्रेशन न कर पाने के कारण अभी तक टीका (Vaccine) नहीं लगवा पाए हैं.

ये भी पढ़ें: बिना वैक्सीन लगे ही जारी हाे गया सर्टिफिकेट, जानें पूरा मामला

हर ग्रामीण को टीका लगाना उद्देश्य

इसी कड़ी में मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव बेगमाबाद में स्थित प्राथमिक विद्यालय 2 में एएनएम (ANM) और डॉक्टर्स (Doctors) के द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा रहा है. इस कैंप की शुरुआत शनिवार से की गई है. कैंप में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि उनका 200 व्यक्तियों को टीकाकरण करने का टारगेट है, जिसमें शनिवार को बेगमाबाद गांव में शुरू हुए टीकाकरण कैंप में 2 घंटे के भीतर ही 60 लोगों ने टीका लगवा लिया है. यह कैंप सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चालू रहेगा.

ये भी पढ़ें: Hold a Hand Initiative: एंबिएंस मॉल में लग रही वैक्सीन


200 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य

ग्राम प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि गांव वासी काफी संख्या में बढ़-चढ़कर टीकाकरण कराने में भाग ले रहे हैं. टीकाकरण कराने को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही ग्रामीण खुद ही जागरूक होकर टीकाकरण करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details