नई दिल्ली/गाजियाबाद: जानलेवा टीबी रोग को जड़ से उखाड़ने के लिए उत्तर प्रदेश टीबी नियंत्रण बोर्ड ने जिला टीबी विभाग द्वारा 10 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आयोजन किया है. यह अभियान आगामी 22 जून तक आयोजित किया जाएगा.
जिला टीबी अधिकारी डॉ. जेपी श्रीवास्तव ने इस संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर पूरे देश में टीबी रोग निवारण अभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत पूरे जिले को 16 जोन तथा में बांटा गया है और हर जोन में सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है. इस अभियान के तहत कर्मचारी घर-घर जाकर टीबी मरीजों की जांच करेंगे और संदिग्ध मरीजों के सैंपल को जांच के लिए जांच घर भेजेंगे.