दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जिला टीबी विभाग ने चलाया 10 दिवसीय खोजी अभियान

जानलेवा टीबी रोग को जड़ से उखाड़ने के लिए उत्तर प्रदेश टीबी नियंत्रण बोर्ड ने जिला टीबी विभाग द्वारा 10 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आयोजन किया है. यह अभियान आगामी 22 जून तक आयोजित किया जाएगा.

जिला टीबी विभाग ने चलाया 10 दिवसीय खोजी अभियान

By

Published : Jun 12, 2019, 6:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जानलेवा टीबी रोग को जड़ से उखाड़ने के लिए उत्तर प्रदेश टीबी नियंत्रण बोर्ड ने जिला टीबी विभाग द्वारा 10 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आयोजन किया है. यह अभियान आगामी 22 जून तक आयोजित किया जाएगा.

जिला टीबी अधिकारी डॉ. जेपी श्रीवास्तव ने इस संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर पूरे देश में टीबी रोग निवारण अभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत पूरे जिले को 16 जोन तथा में बांटा गया है और हर जोन में सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है. इस अभियान के तहत कर्मचारी घर-घर जाकर टीबी मरीजों की जांच करेंगे और संदिग्ध मरीजों के सैंपल को जांच के लिए जांच घर भेजेंगे.

टीबी रोग

वहीं डॉ. जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि घर-घर निरीक्षण के दौरान टीम घर के हर सदस्य से बात करके यह जानकारी जुटाएगी कि घर में किसी सदस्य को 15 दिन से ज्यादा खांसी या बुखार तो नहीं है अगर ऐसा है तो तुरंत उपचार के लिए भेजा जाएगा.

इन एरिया पर दिया गया ध्यान
जिला टीबी अधिकारी डॉ. जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी खोज अभियान के दौरान स्लम एरिया, घनी आबादी, दूरदराज के क्षेत्र, वृद्धाश्रम पर विभाग का मुख्य ध्यान है. घर के किसी भी सदस्य में टीबी के लक्षण ना मिलने की स्थिति में टीम घर के आगे क्रॉस का निशान बनाएगी और अगले दिन फिर से जाकर इस निशान की पुष्टि करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details