दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कोरोना नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश - यूपी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना के संक्रमण को लेकर जनपद का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कोरोना को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए.

Cabinet Minister Suresh Khanna gave instructions regarding control of corona in Ghaziabad
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

By

Published : Apr 9, 2021, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए गए.

कोरोना नियंत्रण को लेकर निर्देश

प्रभारी मंत्री ने संतोष अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती 6 मरीजों के साथ कंट्रोल रूम से फोन के माध्यम से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना बोले, 'किसानों को किया जा रहा भ्रमित'

सुरेश खन्ना ने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना को रोकने को लेकर बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए गए.

गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में जागरूकता कार्यक्रम की अहमं भूमिका है. प्रशासन विशेष फोकस के साथ स्वैच्छिक संस्थाओं एवं स्थानीय नागरिकों को जोड़कर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करें.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र



उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा वृहद स्तर पर अभियान संचालित करते हुए निर्धारित मानकों के अनुरूप वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित किया जाए ताकि सभी नागरिकों को वैक्सीनेशन प्रदान की जा सके. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर आरटी पीसीआर टेस्टिंग को बढ़ाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details