नई दिल्ली/गाजियाबाद:: भारत में राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स और 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन देना शुरू किया गया. अब एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोगों भी वैक्सीन की डोज दी जा रही है. जिन्हें गंभीर बीमारी है. इसी कड़ी में यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद में कोरोना वैक्सीन लगवाई.
संजय नगर के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन का टीका लगवाने पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा, कि हम सभी को भारत में निर्मित वैक्सीन को समय से लगवा कर सभी को सुरक्षित कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीका लगवाने में कोई भी संकोच नहीं होना चाहिए.