दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डिलीवरी चार्ज को लेकर मुरादनगर के निजी अस्पताल के बाहर हंगामा

ईटीवी भारत ने जब इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन से बातचीत की तो उनका कहना है कि उनके अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी का चार्ज 10000 से ऊपर है. इसके साथ ही वह कोरोना किट का भी इस्तेमाल करते हैं.

muradnagar private hospital
मुरादनगर निजी अस्पताल

By

Published : Jun 22, 2020, 3:48 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 7:21 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के ओलंपिक तिराहे के पास एक निजी अस्पताल में ज्यादा डिलीवरी चार्जेस वसूलने पर हंगामा हो गया. मुरादनगर निवासी युवक का आरोप है कि उनकी पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी के बावजूद उनसे साढे 18000 रुपये ले लिए गए.

परिजनों ने लगाए आरोप

हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने अपने अस्पताल के मुताबिक सही चार्जेस लिए हैं. ज्यादा पैसे लेने के आरोप लगाते हुए महिला के परिजन अस्पताल के बाहर हंगामा करने लगे और वहां पर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

पैसे वापस मांगने पर बवाल

ईटीवी भारत को मुरादनगर के मोहल्ला पठानान निवासी आसिफ ने बताया कि वह अपनी पत्नी को मुरादनगर के ओलंपिक तिराहे के पास निजी अस्पताल में आज तकरीबन 2:00 बजे के करीब लेकर आए थे.

पांच बजे के करीब उनकी वाइफ के नॉर्मल डिलीवरी से लड़का हुआ. इसके बावजूद अस्पताल की डॉक्टर ने उनसे साढे़ 18000 रुपये की मांग की. इसके साथ ही युवक आसिफ का आरोप है कि वह डॉक्टर को साढे 18000 रुपये दे चुके हैं, जिसको वह वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनको पैसे वापस नहीं दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही युवकों के परिजन का आरोप है कि अप्रशिक्षित डॉक्टर से उनकी बहू का इलाज करवाया गया है.

दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता

ईटीवी भारत ने जब इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन से बातचीत की तो उनका कहना है कि उनके अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी का चार्ज 10000 से ऊपर है. इसके साथ ही वह कोरोना किट का भी इस्तेमाल करते हैं.

अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि फिलहाल इस मामले में आरोप लगाने वाला पक्ष 10000 रुपये देकर गया है. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details