दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मारपीट की घटना के बाद सफाईकर्मियों का थाने में हंगामा

साहिबाबाद थाने पर सफाई कर्मचारियों ने घेराव कर प्रदर्शन किया. इन लोगों का आरोप है कि इलाके में सफाई के दौरान एक युवक ने महिला सफाई कर्मी से बदसलूकी की.

Uproar in the police station of the cleaning workers after the incident of assault in  ghaziabad
मारपीट की घटना के बाद सफाई कर्मियों का थाने में हंगामा,मांगे पूरी नहीं होने पर जिले में रोक देंगे सफाई व्यवस्था

By

Published : Mar 18, 2021, 3:00 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद में सफाई कर्मचारियों ने साहिबाबाद थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. इन लोगों का आरोप है कि इलाके में सफाई के दौरान एक युवक ने महिला सफाई कर्मी से बदसलूकी की. यही नहीं विरोध करने पर अन्य सफाई कर्मचारी से मारपीट भी की गई.

सफाईकर्मियों का थाने में हंगामा.

इस मामले में जब पुलिस को शिकायत की गई, तो पिटाई करने वाले युवक और सफाई कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया. जिसके बाद आरोप है कि सफाई कर्मचारी को पुलिस नहीं छोड़ रही है. इस बात की शिकायत लेकर जब सफाई कर्मचारी पुलिस के पास गए, तो दारोगा ने उन्हें पुलिस चौकी से बाहर निकाल दिया. सफाई कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि संबंधित दारोगा पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही मांग की जा रही है कि मारपीट करने वाले आरोपी पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर: भारतीय किसान यूनियन ने की पंचायत, नरेश टिकैत बोले विश्वास के लायक नहीं सरकार

'मांगें पूरी नहीं हुई तो रोक देंगे सफाई'

सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो पूरे शहर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे और कोई सफाई नहीं की जाएगी. वहीं मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है. मारपीट करने वाले युवक और सफाई कर्मचारी को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-GNCTD एमेंडमेंट बिल के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, केंद्र पर बरसे केजरीवाल

नगर निगम जोनल कार्यालय पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सफाई कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि मारपीट करने वाले आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. मामले में नगर निगम के जोनल प्रभारी ने भी कहा कि सब कुछ शांत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details