दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, गलत लोगों को AAP की सदस्यता देने का आरोप - आम आदमी पार्टी की सदस्यता

गाजियाबाद के मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा हुआ. जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार ने पार्टी में गलत लोगों को सदस्यता देने का पुरजोर विरोध किया.

MP Sanjay Singh
संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Sep 26, 2020, 9:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राज्यसभा सांसद संजय सिंह गाजियाबाद के मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. इस दौरान उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार ने पार्टी में गलत लोगों को सदस्यता ग्रहण कराने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. अभिषेक ने आम आदमी पार्टी पर कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया.

सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा

सांसद संजय सिंह मंच से नवनियुक्त सदस्यों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिला रहे थे. ऐसे में आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि पार्टी में अपराधी किस्म के व्यक्ति को सदस्यता दी जा रही है.

हंगामा शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उनको समझा-बुझाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर ले गए. इसके बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने माहौल को सामान्य करने की कोशिश की.

अभिषेक कुमार ने ईटीवी भारत को बताया-

मैं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता और जिला कार्यकारिणी सदस्य हूं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुझे सूचना मिली कि एक विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है. मैंने इसका पुरजोर विरोध किया. ऐसी मानसिकता वाले आदमी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता नहीं दिलाई जानी चाहिए.

अभिषेक कुमार का कहना है कि उनको पहले सूचना नहीं दी गई थी कि किन-किन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है. आम आदमी पार्टी में कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसको लेकर अभिषेक हाईकमान से शिकायत करेंगे.

अभिषेक के समर्थन में मोदीनगर विधानसभा प्रभारी सचिन तेवतिया और जिला कार्यकारिणी सदस्य राजन त्यागी भी दिखाई दिए. वहीं ईटीवी भारत ने जब इस मामले को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करनी चाही, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details