नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संदिग्ध हालत में 2 दिन का बच्चा गायब हो गया है. जिसके बाद से ही बच्चे के परिवाल वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बच्चे के परिजन और लोगों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है. पुलिस जांच के दौरान सबसे हैरान करने वाली बात ये पता चली कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भीतर एक जगह भी कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. जिससे अब पुलिस अन्य सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बच्चा अस्पताल से कैसे गायब हुआ.