नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और गाजियाबाद शहर के विधायक अतुल गर्ग के चचेरे भाई श्याम गर्ग ने आरोप लगाया है कि उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश की जा रही है. आरोप किसी और पर नहीं बल्कि मंत्री अतुल गर्ग पर ही लगाया गया है.
गाजियाबाद: राज्यमंत्री अतुल गर्ग पर चचेरे भाई ने लगाया संपत्ति हड़पने का आरोप
यूपी सरकार के राज्य मंत्री और गाजियाबाद शहर के विधायक अतुल गर्ग पर संपत्ति आरोप लगाया गया है. ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि मंत्री अतुल गर्ग के चचेरे भाई श्याम गर्ग ने ही लगाया गया है. हालांकि मंत्री अतुल गर्ग ने इस साफ इनकार कर दिया है.
श्याम गर्ग ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को एक लेटर भी लिखा है. उनका कहना है कि उन्होंने इसी विवाद के चलते डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की भी कोशिश की थी. क्योंकि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसकी वजह यह है कि अतुल गर्ग राज्य सरकार में मंत्री हैं और उन पर कार्रवाई करने से पुलिस बच रही है. इस मामले में कोर्ट केस भी किया गया है.
'श्याम गर्ग झूठे आरोप लगा रहे हैं'
वहीं अतुल गर्ग ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि पूर्वजों की जो भी संपत्ति थी, उसका बंटवारा पहले ही हो चुका है. अतुल गर्ग ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके पिता और चाचा के बीच संपत्ति का कोई विवाद नहीं था. श्याम गर्ग को जो हिस्सा मिला था, वो उन्होंने बेच दिया और आर्थिक रुप से कमजोर होने की वजह से झूठे आरोप लगा रहे हैं.