दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश की महिलाएं सशक्तिकरण का नया इतिहास लिख रहीं : विमला बाथम - सशक्तीकरण

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने बुधवार को गाजियाबाद में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाएं स्वावलंबी बन सशक्तिकरण का नया इतिहास लिख रही हैं.

U.P State Commission for Women Chairperson Vimala Batham held a meeting with officials in Ghaziabad
विमला बाथम

By

Published : Aug 4, 2021, 8:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम बुधवार को गाजियाबाद पहुंची. जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद महिला संबंधी मामलों की समीक्षा की. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों से महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं का ब्योरा मांगा. इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की.


Vimala Batham ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसे स्वयं सहायता समूह बने हुए हैं, जहां महिलाओं की कला को न सिर्फ सम्मान मिल रहा है बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत बन रही हैं. इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को पढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि महिलाओं और बेटियों को प्रोत्साहन मिल सके.

राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं स्वावलंबी बन सशक्तिकरण (Women Empowerment) का नया इतिहास लिख रही हैं. शहरी नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में ही महिलाएं बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से नए-नए उत्पाद बना रही हैं, जो बेहद कम कीमतों पर लोगों को उपलब्ध हो रहे हैं.


जन सुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने 41 शिकायतों में महिला जन सुनवाई में उपस्थित 11 महिलाओं के प्रकरणों पर भी सुनवाई की और उनकी समस्याओं को मानवीय आधार और कानून के अंतर्गत जल्द निस्तारण के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details