नई दिल्ली/गाजियाबाद: नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायतें आती रहती हैं. गरीब बच्चियों को शादियों का अनुदान भी नहीं मिल पाता. हमारी हरसंभव कोशिश रहेगी कि ऐसा रोड मैप तैयार किया जाए कि ओबीसी के छात्र छात्राओं को समय से शतप्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त हो. साथ ही गरीबों बच्चियों की शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समय पर मिल जाये.
उन्होंने कहा कि पहली बार नीट, केंद्रीय विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण लागू किया है. उनका प्रयास होगा कि एमबीबीएस, एमडी व केंद्रीय विद्यालयों में पिछले वर्ग के बच्चों को आरक्षण का शत प्रतिशत लाभ मिले क्योंकि शिक्षा से ही इस वर्ग का भला हो सकता है. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर खेल व्यवस्था मिले इसके लिए कार्य किया जाएगा.
गाजियाबाद को लेकर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान गाजियाबाद में बहुत विकास कार्य हुआ है. बसों, ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ी है. सफाई व्यवस्था में भी सुधार हुआ है लेकिन में गाजियाबाद में स्कूल कॉलेज की अभी भी बहुत कमी है. जिस कारण शिक्षा गाजियाबाद जैसे शहर में बहुत महंगी हो गई है. उनका प्रयास होगा कि गाजियाबाद में शिक्षा शिक्षण संस्थान ज्यादा से ज्यादा खुले साथ ही खेल के मैदान (स्टेडियम) जो अधूरे पड़े हैं उनको पूरा कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंःGhaziabad में प्रदूषण का कहर बरकरार, खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर