नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को अतुल गर्ग ने कोविड-19 की जांच कराई. जिसमें वह संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कवि नगर स्थित अपने घर पर ही स्वयं को होम आइसोलेट किया है.
गाजियाबाद: स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, खुद से दी जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरे मामले की जानकारी दी है.
बता दें कि 15 अगस्त को स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिला एमएमजी अस्पताल में RT-PCR लैब का उद्घाटन किया था. स्वास्थ्य राज्यमंत्री लंबे समय से कोरोना के कारण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में लगे हुए थे.
उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को मेरा आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ था. जिसमें मैं नेगेटिव आया था. कल रात 9:00 बजे टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं. 16 से 18 तारीख के बीच में जो भी मुझसे मिले हैं. उन्हें अपना ख्याल रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा. मेरी किसी प्रकार का सहयोग चाहिए तो आप मुझे फोन कर सकते हैं या मेरे सहयोगी राजेंद्र मित्तल, अजय राजपूत से भी फोन पर बात कर सकते हैं.