नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 मार्च को समाप्त हो चुका है. मतगणना 10 मार्च को होगी. मतों की गिनती का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 12 बजे से रुझान सामने आने लगेंगे. गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना गोविंपुरम स्तिथ नवीन मंडी स्थल पर होगी.
मतगणना स्थल की 200 मीटर की परिधि में किसी वाहन के आने की अनुमति नहीं होगी. पार्किंग की व्यवस्था पुलिस लाइन के ग्राउंड में कई गई है. सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क किये जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं.
UP Elections: 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, विजयी प्रत्याशी नहीं निकाल सकेंगे जुलूस
मतगणना स्थल की 200 मीटर की परिधि में किसी वाहन के आने की अनुमति नहीं होगी. पार्किंग की व्यवस्था पुलिस लाइन के ग्राउंड में की कई गई है. सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क किये जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं.
विधानसभा कुल राउंड
53 लोनी- 40
54 मुरादनगर- 41
55 साहिबाबाद- 42
56 गाज़ियाबाद- 39
57 मोदीनगर- 30
प्रत्येक मतगणना टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक माइक्रो ऑब्जर्वर और ईवीएम को लाने के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती की गई है. अनाज मंडी के गेट नंबर 1 से मतगणना अभिकर्ता ओं को प्रवेश दिया जाएगा जबकि दूसरे गेट से अधिकारियों एवं मतगणना कर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, माचिस एवं शस्त्र आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना केंद्र पर केवल पास धारकों और आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
मतगणना स्थल पर ही कम्युनिकेशन सेंटर की स्थापना की गई है. यहां से विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को जारी किया जाएगा. इस सेंटर का प्रभारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन को बनाया गया है. मतगणना स्थल पर चिकित्सा कैंप स्थापित किया गया है साथ ही प्रत्येक मतगणना हॉल के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर सैनिटाइजर सहित कार्मिकों की तैनाती की गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ज़िले धारा 144 लागू है. परिणाम की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा किसी भी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा.