नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को अचानक गाजियाबाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. यहां पर उन्होंने औचक निरीक्षण किया तो उन्होंने कई कमियां पाई. पोस्टमार्टम हाउस का फ्रीजर भी उन्होंने पहुंचकर देखा तो वह खराब मिला. दुर्दशा को देखते ही उन्होंने सीएमओ को इस व्यवस्था को ठीक कराने के लिए दिशा निर्देश दिए. जब वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, वहां 4 डेड बॉडी थी. सड़क हादसे में मौत के बाद चारों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया था. उन्होंने मृतक के परिजन को अपने हाथों से पानी भी पिलाया और उन्हें सांत्वना दी.
पाठक ने कहा कि दिशा निर्देशित किया गया है कि पोस्टमार्टम में बिल्कुल भी देरी नहीं होनी चाहिए. पीड़ित परिवारों को ज्यादा लंबा इंतजार न करना पड़े. पीड़ित परिवारों को उनके गंतव्य तक वापस पहुंचाने की व्यवस्था भी करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा शवों को भी एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाने के लिए कहा गया है. गाजियाबाद में हिंडन नदी के किनारे पोस्टमार्टम हाउस स्थित है. जहां की अव्यवस्था को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. शायद उपमुख्यमंत्री के कानों तक भी उस अव्यवस्था की बात पहुंची थी और उन्होंने औचक निरीक्षण करने का फैसला किया. पोस्टमार्टम हाउस की दुर्दशा को देखकर उन्होंने कहा कि इसकी व्यवस्था को ठीक कराने के लिए सीएमओ को आदेशित कर दिया गया है. चेक करने पर पता चला कि जिन फ्रीजर में पोस्टमार्टम हाउस पर डेड बॉडी को रखना चाहिए वह फ्रिजर भी खराब था. ऐसे में डेड बॉडी के सड़ने का भी खतरा बना रहता है.
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जब पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे, यहां पर चारों मृतकों के परिवार वाले मौजूद थे. काफी गमगीन थे. उपमुख्यमंत्री ने उनके दुख को समझा और परिजन को अपने हाथ से पानी भी पिलाया. उन्होंने कहा कि हर संभव मदद पीड़ित परिवार की की जाएगी. उप मुख्यमंत्री के अचानक निरीक्षण के बाद पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्था में लगे सरकारी कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया.
बता दें, पूर्व में भी पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्था को लेकर सवाल उठते रहे हैं. लोगों ने कई बार शिकायतें भी की हैं, जिसमें कहा जाता है कि पोस्टमार्टम हाउस पर साफ पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है. वहां यह भी आरोप लगाया जाता है कि पोस्टमार्टम में आमतौर पर देरी की जाती है, जिससे मृतक के परिजनों को गम की स्थिति में भी लंबा इंतजार करना पड़ता है. हालांकि, उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि इस तरह की कोई भी शिकायत होगी तो उसका निस्तारण भी किया जाएगा और साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी व्यक्ति को पोस्टमार्टम हाउस पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
उपमुख्यमंत्री से तिमारदार ने घूस लेने की शिकायत की