दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पत्रकार हत्याकांड: CM योगी ने टीम-11 की बैठक में दिए कड़े निर्देश- स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग - journalist murder update

विधायक और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही किसी भी पत्रकार के साथ इस तरह की घटना दोबारा ना होने की चेतावनी दी है.

UP Chief Minister gave strict instructions regarding journalist vikram joshi death
मुख्यमंत्री ने टीम 11 बैठक में दिए कड़े निर्देश

By

Published : Jul 22, 2020, 8:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मुख्यमंत्री के साथ टीम 11 की बैठक हुई. जिसमें गाजियाबाद के पत्रकार हत्याकांड को लेकर लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने इस मामले में सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस तरह की घटना प्रदेश में दोबारा नहीं होनी चाहिए. लखनऊ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने भी पत्रकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है. विधायक और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि आज मुख्यमंत्री ने सभी को सख्त निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने टीम 11 बैठक में दिए कड़े निर्देश
अतुल गर्ग का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों से साफ है कि पुलिस के लिए यह पूरी चेतावनी है कि किसी भी पत्रकार के साथ इस तरह की घटना दोबारा ना हो. इसके लिए पुलिस को पत्रकारों के मामले में और ज्यादा गंभीरता दिखानी होगी. अगर पत्रकार के द्वारा किसी तरह की शिकायत की जा रही है तो उस पर प्राथमिकता से जांच करनी होगी. इसके अलावा आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस को पूरी प्राथमिकता से निभानी होगी ताकि फिर किसी घर का चिराग ना बुझे.
सभी पत्रकार चाहते हैं इंसाफ
त्रकार की मौत के बाद कई पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी और इंसाफ की मांग की. इसके अलावा परिवार की सुरक्षा के इंतजाम की भी मांग की गई. हालांकि मुआवजे के अलावा पत्नी को सरकारी नौकरी देने और बेटियों की शिक्षा के लिए सरकार ने जिम्मेदारी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details