पत्रकार हत्याकांड: CM योगी ने टीम-11 की बैठक में दिए कड़े निर्देश- स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग - journalist murder update
विधायक और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही किसी भी पत्रकार के साथ इस तरह की घटना दोबारा ना होने की चेतावनी दी है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मुख्यमंत्री के साथ टीम 11 की बैठक हुई. जिसमें गाजियाबाद के पत्रकार हत्याकांड को लेकर लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने इस मामले में सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस तरह की घटना प्रदेश में दोबारा नहीं होनी चाहिए. लखनऊ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने भी पत्रकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है. विधायक और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि आज मुख्यमंत्री ने सभी को सख्त निर्देश दिए हैं.