नई दिल्ली/गाजियाबाद:आगामी वित्त वर्ष 2020-21 में गाजियाबाद में विकास कार्य 217 करोड़ रुपये की लागत से कराए जाएंगे. जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही जनपद में सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यक्रमों का लिया जायजा.
शनिवार को गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को शासन और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए.
वित वर्ष 2020-21 के लिए अनुमोदन स्वीकृत
आगामी वित्त वर्ष 2020-21 के जिला विकास योजना का अनुमोदन भी स्वीकृत किया गया. जिसमें ₹217 करोड के विकास कार्य विभिन्न विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जनपद में संपन्न कराए जाएंगे.
कानून और शांति व्यवस्था की ली जानकारी
प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की ओर से जिला मुख्यालय में जिले की कानून और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले में कानून और शांति व्यवस्था के साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने की उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई के संबंध में प्रभारी मंत्री को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई.