नई दिल्ली/गाजियाबादः आज यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. जिसको लेकर जिलाधिकारी कैंप ऑफिस पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को जिला विद्यालय निरीक्षक रविदास के द्वारा बोर्ड परीक्षा का परिणाम सौंपा गया है. जनपद गाजियाबाद में हाईस्कूल की परीक्षा में 14967 लड़के और 13368 लड़कियों को मिलाकर 28335 बच्चों ने पंजीकरण किया था.
हाईस्कूल कापरिणाम
जिसमें 14020 लड़कों और 12811 लड़कियों को मिलाकर कुल 26831 बच्चों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. जिसमें आज घोषित हुए परिणाम में 12162 लड़के और 12420 लड़कियों को मिलाकर कुल 24582 बच्चे हाई स्कूल में पास हुए हैं. पास लड़को का 86.75% और लड़कियों का 96.95% के साथ कुल पास 91.62% रहा हैं. जिसको लेकर जनपद गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश में चौथा और मंडल में पहला स्थान मिला है.
इंटरमीडिएट कापरिणाम