दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः हाई स्कूल में 91.62 और इंटरमीडिएट में 84.30 फीसदी छात्र पास - जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय

लॉकडाउन के बीच आज उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2020 के 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए हैं. जिसमें जनपद गाजियाबाद में हाई स्कूल में पास हुए बच्चों का 91.62% और इंटरमीडिएट में पास हुए बच्चों का रिजल्ट 84.30% रहा है.

UP broad high school and intermediate result Declared
गाजियाबादः

By

Published : Jun 27, 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः आज यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. जिसको लेकर जिलाधिकारी कैंप ऑफिस पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को जिला विद्यालय निरीक्षक रविदास के द्वारा बोर्ड परीक्षा का परिणाम सौंपा गया है. जनपद गाजियाबाद में हाईस्कूल की परीक्षा में 14967 लड़के और 13368 लड़कियों को मिलाकर 28335 बच्चों ने पंजीकरण किया था.

जिलाधिकारी ने छात्रों को दी बधाई

हाईस्कूल कापरिणाम

जिसमें 14020 लड़कों और 12811 लड़कियों को मिलाकर कुल 26831 बच्चों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. जिसमें आज घोषित हुए परिणाम में 12162 लड़के और 12420 लड़कियों को मिलाकर कुल 24582 बच्चे हाई स्कूल में पास हुए हैं. पास लड़को का 86.75% और लड़कियों का 96.95% के साथ कुल पास 91.62% रहा हैं. जिसको लेकर जनपद गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश में चौथा और मंडल में पहला स्थान मिला है.

इंटरमीडिएट कापरिणाम

गाजियाबाद में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12927 लड़के और 10951 लड़कियों को मिलाकर 23878 बच्चों ने पंजीकरण किया था. जिसमें 12139 लड़को और 10639 लड़कियों को मिलाकर कुल 22778 बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी.

आज घोषित परिणाम में 9315 लड़के और 9886 लड़कियों को मिलाकर कुल 19201 बच्चे इंटरमीडिएट में पास हुए हैं. जिसमें पास लड़को का 76.74% और लड़कियों का 92.92% के साथ कुल पास 84.30% रहा हैं. जिसको लेकर जनपद गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश में 12 और मंडल में 3 स्थान मिला है.

जिलाधिकारी ने दी बधाई

इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और पास होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी है. जिलाधिकारी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details