दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - गाजियाबाद शिक्षा व्यवस्था

यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. एग्जामिनेशन सेंटर को नकल विहीन बनाने के लिए इस तरह के सीसीटीवी लगाए गए हैं.

UP board exam started in Ghaziabad
यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू

By

Published : Feb 18, 2020, 12:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज छात्र पेपर देने के लिए स्कूलों में पहुंचे. तो वहीं उनके अभिभावक बाहर उनकी परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए. साथ ही बता दें कि इस बार अधिकारी खुद अपने दफ्तर से CCTV से निगरानी रख रहे हैं.

यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू

ब्रॉडकास्टिंग से नजर

एग्जामिनेशन सेंटर को नकल विहीन बनाने के लिए इस तरह के सीसीटीवी लगाए गए हैं कि राउटर और इंटरनेट के जरिए अधिकारी अपने दफ्तर में बैठे सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं.

3 लेयर में सुरक्षा

परीक्षा केंद्रों पर 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. तीनों लेयर से होकर छात्र-छात्राएं एग्जाम देने के लिए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक छात्राओं के लिए अलग से महिला सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.

अभिभावकों का भी एग्जाम

अभिभावकों का कहना है कि उनके लिए भी यह परीक्षा की घड़ी है. उनके बच्चे कॉन्फिडेंस से एग्जाम देंगे और आगे बढ़ेंगे. अभिभावकों का कहना है कि उनके लिए सबसे बड़ी परीक्षा बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ाना है क्योंकि यह जीवन का आखिरी एग्जाम नहीं है. वहीं अभिभावकों ने खुद भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details