दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लाशों का डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है गाजियाबाद! मिली एक और अज्ञात लाश - samachar

गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात लाश मिली है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है.

गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात लाश मिली है.

By

Published : Apr 25, 2019, 11:07 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लाशें मिलने का सिलसिला जारी है. एनसीआर का ये हिस्सा अज्ञात लाशों का डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है. ताजा मामला नए बस अड्डे के पास के फ्लाईओवर के नीचे का है. जहां अज्ञात युवक की लाश मिली है.

फ्लाईओवर के नीचे पड़ी मिली लाश

मामला सिटी कोतवाली इलाके के नए बस अड्डे फ्लाईओवर के नीचे का है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मॉर्निंग वॉक पर जाते लोगों ने लाश को देखा और पुलिस को इन्फॉर्म किया. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

हत्या की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करके लाश को यहां फेंका गया है. एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत का कारण क्या था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details