नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लाशें मिलने का सिलसिला जारी है. एनसीआर का ये हिस्सा अज्ञात लाशों का डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है. ताजा मामला नए बस अड्डे के पास के फ्लाईओवर के नीचे का है. जहां अज्ञात युवक की लाश मिली है.
मामला सिटी कोतवाली इलाके के नए बस अड्डे फ्लाईओवर के नीचे का है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मॉर्निंग वॉक पर जाते लोगों ने लाश को देखा और पुलिस को इन्फॉर्म किया. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.