नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके के नगर पालिका कार्यालय परिसर में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां पर नगर पालिका कर्मचारियों ने एक भैंस लाकर खड़ी कर दी और उसके आगे सांकेतिक रूप से बीन बजाने लगे.
दरअसल कर्मचारियों का आरोप है कि इस बार वेतन नहीं मिला है. बार-बार कर्मचारियों ने unique protest of ghaziabad municipality employees वेतन को लेकर नगरपालिका के अधिकारियों आग्रह किया. इसके बाद भी वेतन नहीं मिला, जिसके बाद कर्मचारियों ने लोनी नगर पालिका कार्यालय परिसर में पहुंचकर भैंस के आगे बीन बजाई.
सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन इस दौरान अखिल भारतीय निगम मजदूर अधिकार यूनियन के सदस्य भी थे. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पाहिवाल ने कहा कि नगरपालिका के अधिकारियों को एक ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने अगर 2 दिनों के अंदर सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया तो कर्मचारी इसी परिसर में आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी लोनी चेयरमैन की होगी.
इसे भी पढ़ें: नौकरी के लिए भटक रही दिल्ली की महिला सफाईकर्मी
उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से कर्मचारियों Sanitation workers protest in ghaziabad की हालत ऐसी हो गई है कि भीख मांगने के लिए मजबूर हैं. रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर भी उन्हें वेतन नहीं मिला है. सफाई कर्मचारियों ने सभी अधिकारियों के सामने जाकर गिड़गिड़ा लिया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि भूख से मरने से अच्छा के आत्मदाह करके मरा जाए, देखना यह होगा कि लगातार तूल पकड़ता जा रहा कर्मचारियों का वेतन का मामला कब सुलझ पाता है.